ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजसैनिक स्कूल में 18 छात्रों ने लाया 10 सीजीपीए

सैनिक स्कूल में 18 छात्रों ने लाया 10 सीजीपीए

रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सैनिक स्कूल गोपालगंज के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय के कुल 74 सैन्य छात्रों में 18 ने टेन सीजीपीए लाकर विद्यालय की...

सैनिक स्कूल में 18 छात्रों ने लाया 10 सीजीपीए
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 03 Jun 2017 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सैनिक स्कूल गोपालगंज के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय के कुल 74 सैन्य छात्रों में 18 ने टेन सीजीपीए लाकर विद्यालय की एक अलग पहचान बनायी है। वहीं 49 छात्रों ने 9 सीजीपीए लाया है। टेन सीजीपीए लाने वाले छात्रों में अश्विनी चौहान,रिषभ राज,गुलशन कुमार,राघवेन्द्र प्रताप सिंह,नीकेत कुमार,सिंबल प्रियदर्शी,इम्तेयाज अहदम,प्रभाष कुमार,दीपक कुमार,रितेश कुमार पांडेय,रस्मित दीपक,सुशांत शेखर,वैभव सिंह,रवि कुमार,वैभव चौधरी,शिवम कुमार,अविनाश मिश्र के नाम शामिल हैं। प्राचार्य कर्नल एसके सिंह व उपप्राचार्य कर्नल इंद्रजीत सिंह,प्रशासनिक अधिकारी मेजर वरुण वाजपेयी ने सफल छात्रों को बधाई दी। विद्यालय में शत प्रतिशत रिजल्ट होने पर सीनीयर मास्टर सहित शिक्षक व कर्मियों ने खुशी जाहिर की। उधर, छात्र-छात्राओं के बेहतर रिजल्ट पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें