ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजशादी से लौट रहे युवक को चाकू घोंप कर मार डाला

शादी से लौट रहे युवक को चाकू घोंप कर मार डाला

दोस्त के साले के तिलक से लौट रहे एक युवक को बुधवार की रात गंगाछापर- मझवलिया सड़क पर चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया। बाद में इलाज के दौरान देवरिया के सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृत युवक रवि...

शादी से लौट रहे युवक को चाकू घोंप कर मार डाला
Center,PatnaThu, 01 Jun 2017 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

दोस्त के साले के तिलक से लौट रहे एक युवक को बुधवार की रात गंगाछापर- मझवलिया सड़क पर चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया। बाद में इलाज के दौरान देवरिया के सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृत युवक रवि प्रकाश तिवारी थाना क्षेत्र के भरपुरवा पंचायत के बकईनियां गांव के ब्रजविहारी तिवारी का पुत्र था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन के साथ अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक रवि प्रकाश बुधवार की शाम अपने मित्र धर्मेन्द्र पाणडेय के साले विपिन दूबे के तिलक समारोह मे फुलवरिया थाने के तरकुलही सेलार कला गांव गया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात को लगभग 10 बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवर टेक कर चलती बाइक पर पीछे से रवि प्रकाश के पेट मे चाकू घोंप दिया । चाकू लगने के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा। बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन व मोबाइल के साथ बाइक लेकर फरार हो गए। एक दूसरी शादी में शरीक होकर लौट रहे अइठी गांव के हरिशंकर सिंह ने युवक को तड़पता देख विजयीपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने रविप्रकाश को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां के डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए देवरिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। देवरिया में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि रवि प्रकाश ने बताया था कि बाइक पर सवार बदमाश उन्हें भोरे से ही पीछा कर रहे थे। बेटे की मौत की खबर सुन मां- बाप हुए बेसुध मोबाइल से देर रात जैसे ही पुत्र रवि प्रकाश की मौत की खबर मिली। उसके परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घर में चीख चीत्कार मच गई। मां-बाप व दो बड़ भाईयों के विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मां इन्द्रावती देवी पुत्र शोक में बार-बार बेहोश हो रही थी। रवि प्रकाश अपने घर का एक मात्र कमाऊ पुत्र था। नाकाबंदी कर हो रही तलाशी व छापेमारी हत्या की घटना के बाद हथुआ अनुमंडल आरक्षी निरीक्षक रामसेवक यादव के नेतृत्व में विजयीपुर,भोरे व कटेया थाने की पुलिस नाकाबंदी कर तलाशी व छापेमारी अभियान चला रही है। एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि हत्यारों की तलाश को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें