ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजपंचदेवरी में सड़क को लेकर सड़क पर उतरे गुससाए ग्रामीण

पंचदेवरी में सड़क को लेकर सड़क पर उतरे गुससाए ग्रामीण

प्रखंड के नकटहीं गांव के ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर अचानक गुरुवार को सड़क पर उतर गए। ग्रामीणों ने बरवां जमुनहां मुख्य सड़क को चार घंटे जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते...

पंचदेवरी में सड़क को लेकर सड़क पर उतरे गुससाए ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 24 May 2018 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के नकटहीं गांव के ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर अचानक गुरुवार को सड़क पर उतर गए। ग्रामीणों ने बरवां जमुनहां मुख्य सड़क को चार घंटे जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद भी उनके गांव को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण नहीं कराया गया है। जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन से बार-बार सड़क निर्माण कराने की गुहार के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। सड़क नहीं होने से बरसात के दिनों में काफी समस्या होती है। जिन सड़क से ग्रामीणों का आवागमन होता है,उस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। मौके पर पहुंचे कुमार रजनीकांत ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण पुलिस को देख और उग्र हो गए। बाद में प्रखंड प्रमुख धनंजय राय के काफी समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए। तब सड़क पर यातायात बहाल कराई जा सकी। उधर,बरवां जमुनहां मुख्य सड़क जाम होने से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में बद्री नाथ मिश्रा, रामसागर भगत, रामचन्द्र भगत, केदार भगत, सीताराम भगत, श्रीकान्त भगत, श्रीराम भगत , रामजी भगत , कृष्णा मिश्र , रामाकान्त भगत , राजनाथ भगत , बिहुला देवी, कलावती देवी, संध्या देवी , अकली देवी आदि के अलावे सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें