ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजथावे की पंचायतों में कोविड जांच के लिए रोस्टर तैयार

थावे की पंचायतों में कोविड जांच के लिए रोस्टर तैयार

थावे। एक संवाददातास्टर तैयार किया गया है। जिसमे पंचायत फुलुगनी के नरायण पुर मध्य विद्यालय व फुलुगनी मध्य विद्यालय में 22 तारीख को शिविर लगाकर सभी पंचायत वासियों की कोरोना जांच की जाए्रगी। धतिवाना...

थावे की पंचायतों में कोविड जांच के लिए रोस्टर तैयार
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 21 May 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

थावे। एक संवाददाता

स्थानीय प्रखंड की पंचायतों में कोविड 19 की जांच के लिए डीएम के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार किया गया है। बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अब मेडिकल टीम गांव गांव जाकर लोगों की कोरोना जांच करेगी। जिसको लेकर रोस्टर तैयार किया गया है। जिसमे पंचायत फुलुगनी के नरायण पुर मध्य विद्यालय व फुलुगनी मध्य विद्यालय में 22 तारीख को शिविर लगाकर सभी पंचायत वासियों की कोरोना जांच की जाए्रगी। धतिवाना पंचायत के सिहोरवा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 23 तारीख व धतिवाना पंचायत भवन पर 24 तारीख को लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें