ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजप्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री देकर किया गया पुरस्कृत

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री देकर किया गया पुरस्कृत

शहर के डीएवी बालिका विद्यालय के रजत जयंती समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच अंताक्षरी,भाषण,चित्रकला,मेहंदी प्रतियोगिता ,क्विज, म्यूजिकल चेयर,सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद आदि का आयोजन किया गया...

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री देकर किया गया पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजTue, 21 Jan 2020 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपालगंज। शहर के डीएवी बालिका विद्यालय के रजत जयंती समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच अंताक्षरी,भाषण,चित्रकला,मेहंदी प्रतियोगिता ,क्विज, म्यूजिकल चेयर,सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद आदि का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इसको लेकर मंगलवार को स्कूल के सभागार में एक समारोह का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया। सचिव जगदीश नारायण आर्य ने डीएवी हाई, मिडिल,प्राइमरी व बालिका स्कूल के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। बताया गया कि 17 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेनेवाले कुल 2267 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जयंती समारोह के साथ-साथ स्कूल परिसर में बेटी विदाई व भोज कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। उक्त कार्यक्रमों के दौरान हेडमास्टर मित्रानंद आर्य, विजय आर्य, अजय आर्य, शिबू डे, दिलीप कुमार व राजेश कुमार आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें