ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजहथुआ एसडीओ कोर्ट में उपस्थित होकर दिया शोकॉज का जवाब

हथुआ एसडीओ कोर्ट में उपस्थित होकर दिया शोकॉज का जवाब

हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण ने बुधवार को मुंसिफ सुनील कुमार की कोर्ट में उपस्थित होकर पिछले दिनों कोर्ट की तरफ से जारी किए गए शो कॉज का जवाब...

हथुआ एसडीओ कोर्ट में उपस्थित होकर दिया शोकॉज का जवाब
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजWed, 08 May 2019 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण ने बुधवार को मुंसिफ सुनील कुमार की कोर्ट में उपस्थित होकर पिछले दिनों कोर्ट की तरफ से जारी किए गए शो कॉज का जवाब दिया। बताया जाता है कि हथुआ के हबीबुल्लाह अंसारी ने अपने ही गांव की जुबैदा खातून सहित तीन लोगों के खिलाफ दखल-दहानी का केस मुंसिफ कोर्ट में किया था। मामले में दखल दहानी कराने के लिए कोर्ट ने पिछले दिनों हथुआ एसडीओ को मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया था। काफी दिनों तक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नहीं होने पर स्मार पत्र भी भेजा गया। इसके बावजूद मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ हथुआ को शोकॉज जारी करते हुए कोर्ट में स्वयं उपस्थित होकर बताने को कहा था कि किस परिस्थिति में कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ। बुधवार को एसडीओ ने स्वयं कोर्ट में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दिया कि चुनावी व्यवस्था में व्यस्तता की वजह से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकी। चुनाव बाद नई तिथि निर्धारित की जाए तो शीघ्र ही मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। इसके बाद कोर्ट ने दखल दहानी की नई तिथि 31 मई 2019 की तिथि निर्धारित करते हुए उन्हें मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें