ट्रेनों में अनजान से मिले खाद्य पदार्थ नहीं खाने की हो रही अपील
महापर्व छठ के दौरान छपरा-थावे रेलखंड पर आरपीएफ और जीआरपी ने नशाखुरानी गिरोह को पकड़ने के लिए ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया। यात्रियों से अनजान लोगों से खाद्य पदार्थ न खाने की अपील की जा रही है।...
- नशाखुरानी गिरोह को पकड़ने के लिए आरपीएफ व जीआरपी ट्रेनों में कर रही है छापेमारी - छपरा-थावे रेलखंड से होकर चलने वाली एक्सप्रेस व सवारी ट्रेनों में हो रहा सर्च ऑपरेशन खबर के साथ फोटो 67 है कैप्शन- छपरा-थावे रेलखंड के थावे जंक्शन पर ट्रेनों में सर्च अभियान चलाते आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि महापर्व छठ में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट दिख रही है। नशाखुरानी गिरोह के सक्रियता को मद्देनजर रेलखंड की ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों से अनजान लोगों से मिले किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ नहीं खाने की अपील की जा रही है। सुरक्षा को लेकर छपरा-थावे रेलखंड के सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी की टीम संयुक्त छापेमारी भी कर रही है। ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। यहां बता दें कि महापर्व छठ को लेकर अन्य महानगरों से थावे पहुंचने वाली करीब-करीब सभी ट्रेनों में यात्री भर के आ रहे हैं। ट्रेनों में भीड़ इस कदर है कि कई यात्री शौचालय व बोगियों में खड़े होकर भी पहुंच रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों थावे जंक्शन पर पूरे दिन भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में इन यात्रियों को सुरक्षित उनके गतव्यों तक पहुंचाने को लेकर आरपीएफ व जीआरपी की पांच टीम पूरे दिन अभियान चला रही है। उधर, छपरा-थावे, सीवान-थावे व थावे-कप्तानगंज रूट के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती की गई है। ----------- सुरक्षित यात्रा को लेकर हो रही माइकिंग भी आरपीएफ व जीआरपी की टीम ट्रेनों के थावे जंक्शन पर पहुंचने व भीड़-भाड़ बढ़ने के बाद सुरक्षित यात्रा को लेकर माइकिंग भी कर रही है। जिसमें यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के टिप्स भी दिए जा रहे हैं। इनके अलावे स्टेशन परिसर में लगे ध्वनी विस्तारक यंत्र से भी सुरक्षित यात्रा के संबंध में यात्रियों को जानकारी दी जा रही है। किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं। जांच के दौरान संदिग्ध लोगों से टीम में शामिल अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं। उधर, प्लेटफार्म पर अनावश्यक बैठे लोगों से पूछताछ, संदिग्ध स्थिति में पड़े सामानों की जांच व स्टेशनों के प्लेफार्म, टीकट घर, स्टेशन पर बने यात्री प्रतिक्षालय सहित अन्य जगहों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। --------- वर्जन छपरा-थावे रेलखंड की ट्रेनों में बढ़ते भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट है। यात्रियों से सुरक्षित यात्रा को लेकर किसी भी अनजान व्यक्ति से मिले खाद्य पदार्थ को नहीं खाने की अपील की जा रही है। सुरक्षा को लेकर सभी ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। देवेन्द्र प्रताप, आरपीएफ इंस्पेक्टर, थावे जंक्शन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।