Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsRailway Announces Continuous Train Service for Kumbh Mela Passengers

थावे- मशरक रेलखंड पर आज से चलेगी कुंभ मेला रिंग स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए झूसी से छपरा-थावे के बीच रिंग स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 28 फरवरी तक चलती रहेगी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्यान में रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 6 Feb 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
थावे- मशरक रेलखंड पर आज से चलेगी कुंभ मेला रिंग स्पेशल ट्रेन

- रेलवे ने कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेन चलाने की घोषणा की - झूसी से छपरा-थावे- सीवान व फिर झूसी जंक्शन तक लगातार चलती रहेगी रिंग स्पेशल ट्रेन गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि छपरा-थावे रेलखंड पर अब शुक्रवार से 28 फरवरी तक कुंभ मेला रिंग स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराया जाएगा। ट्रेन झूसी जंक्शन से छपरा-थावे व फिर झूसी जंक्शन तक चलेगी। इस रिंग ट्रेन में अनारक्षित श्रेणी के 12 डिब्बे लगाए जाएंगे। थावे स्टेशन अधीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि थावे जंक्शन होकर झूसी जंक्शन तक लगातार फेरे लगाने वाली इस ट्रेन से वहां जाने और लौटने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। कुंभ मेला रिंग स्पेशल ट्रेन छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर रूकते हुए झूसी पहुंचेगी। ट्रेन में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। आरपीएफ व जीआरपी थानों को भी ट्रेन परिचालन को लेकर अलर्ट किया गया है। अप साइड से पहली बार रिंग स्पेशल ट्रेन संख्या 05101 झूसी जंक्शन से शुक्रवार को सुबह 9: 00 बजे चलेगी। उसके बाद यह रिंग स्पेशल ट्रेन गाजीपुर, माधोसिंह, मरूआडीह, वाराणसी, वाराणसी सीटी, सारनाथ, औडिहार, युसुफपुर, चितवड़गांव, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा ग्रामीण, छपरा कचहरी, मढ़ौरा, मसरक होते हुए शाम 5:56 बजे दिघवा दुबौली, 6:18 बजे सिधवलिया, 6:39 बजे रतनसराय, 7:08 बजे गोपालगंज, 7:30 बजे थावे, 7:52 बजे हथुआ व रात 8:25 बजे सीवान जंक्शन पहुंचेगी। उसके बाद यह कुंभ मेला रिंग स्पेशल ट्रेन मैरवा, भाटपार, भटनी, सलेमपुर, बेलथरा रोड, इन्द्रा जंक्शन, मउ, जखनिया, औड़िहार, सारनाथ, वाराणसी सीटी, वाराणसी जंक्शन, ज्ञानपुर रोड होते हुए सुबह 4:15 बजे झूंसी जंक्शन पहुंचेगी। थावे जंक्शन से शाम 3:30 बजे खुलेगी, जो गोपालगंज 3:43 बजे, मांझागढ़ 3:58 बजे, रतनसराय 4:13 बजे, सिधवलिया 4:31 बजे, दिघवा दुबौली 4:48 बजे, व राजापट्टी 5:08 बजे पहुंचेगी। अगले दिन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 2:45 बजे झूसी जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह डाउन साइड से यह विशेष ट्रेन संख्या 05164 झूंसी जंक्शन से 13 जनवरी को सुबह 10:00 बजे खुलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें