Preparations Intensify for CM Nitish Kumar s Progress Tour in Gopalganj सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPreparations Intensify for CM Nitish Kumar s Progress Tour in Gopalganj

सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

गोपलगंज के सिधवलिया प्रखंड में सीएम नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के लिए प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गई। डीएम प्रशांत कुमार, एसपी अवधेश दीक्षित और अन्य अधिकारियों ने हेलिपैड, आईटीआई कॉलेज और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 27 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on
सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पंचायत और नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज में चल रही तैयारियों का लिया जायजा तैयारी में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों और विधि-व्यवस्था संधारण व सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों को दिया निर्देश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे के सीएम नीतीश कुमार की आगामी चार जनवरी को जिले में प्रस्तावित ‘प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गयी है। इस क्रम में शुक्रवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित, सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार व उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने सिधवलिया प्रखंड का दौरा किया। जिसमें करसघाट पंचायत में बन रहे हेलिपैड के निर्माण कार्य, सुरक्षा व्यवस्था और सेफ हाउस की तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा सिधवलिया में नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज में चल रही तैयारियों का अवलोकन किया। डीएम ने आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य जयप्रकाश सिन्हा को कॉलेज में लैब, क्लासरूम, मेस व कैंटीन आदि की व्यवस्था पूर्ण करने एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए। वहां के सौंदर्यीकरण, साज- सज्जा, ग्रीन एरिया के कार्यों को समय निर्धारित करते हुए युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने को कहा। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से हो रही आवश्यक तैयारी के लिए भी संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस अफसरों को निर्देश दिया। डीएम ने डीडीसी कुमार निशांत विवेक के साथ करसघाट पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र, पोषण वाटिका, 15वीं वित्त से कराए गए निर्माण ओपेन जिम, तालाब के सौंदर्यीकरण, तालाब में मत्स्य पालन एवं बतक पालन, सामुदायिक भवन-सह- वर्क शेड, नवनिर्मित पशु शेड, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के लाभुकों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने की पूरी जानकारी ली। सोख्ता निर्माण, नल जल योजना के साथ-साथ पुस्तकालय आदि का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधार कराने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।