ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजसीएम की यात्रा को ले डीएम व एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा

सीएम की यात्रा को ले डीएम व एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा

अगले माह होने वाली मुख्यमंत्री की विकास समीक्षा यात्रा को लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रखंड की लामीचौर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के दलित बस्ती में...

सीएम की यात्रा को ले डीएम व एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 28 Dec 2017 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

अगले माह होने वाली मुख्यमंत्री की विकास समीक्षा यात्रा को लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रखंड की लामीचौर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के दलित बस्ती में मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा डीएम राहुल कुमार व एसपी रविरंजन कुमार ने की। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर हैलिपैड, सभास्थल व आवागमन मार्ग का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने कार्यक्रम स्थल के पास मौजूद पंचायत सरकार भवन को पूर्णत: दुरुस्त करने, बिजली के अव्यवस्थित तारों को व्यवस्थित करने के आलावे पंचायत के अन्य वार्डो में चल रहे सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। डीएम ने पंचायत में सात निश्चय योजना के कार्यों को लेकर संतोष जताते हुए पंचायत के मुखिया ऋषिदेव पांडेय की सराहना भी की। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों का काफिला वार्ड नंबर पांच में विकास कार्यों का जायजा लिया। वही एसपी रविरंजन कुमार ने वार्ड सं. पांच में आने जाने वाले रास्तों का सुरक्षा को लेकर मुआयना करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को सीएम की सुरक्षा के लिहाज से कई आवश्यक निर्देश दिए। बाद में एसपी ने सभास्थल की ओर आने जाने वाले रास्तों का भी जायजा लिया। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभास्थल के पास ही स्थित पंचायत सरकार भवन के सौंदर्यीकरण के साथ ही शौचालय व स्नानागार निर्माण के निर्देश दिए गए। डीएम ने पंचायत सरकार भवन में कार्य तत्काल शुरू कराने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया। मौके पर डीएम, एसपी के आलावे डीडीसी दयानंद मिश्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंभू कुमार यादव, एसडीओ प्रमोद कुमार राम, एसडीपीओ मो. इम्तियाज अहमद, बीडीओ सोनू कुमार, सीओ अबू आमिर, पीओ मनीष कुमार, मनेरगा के जेई जयप्रकाश चौधरी, प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार, जिला पार्षद मुकुल राय, मुखिया सुनील कुमार राय, ब्रजेश ओझा, शेख मैनुद्दीन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें