थावे में 33 हजार वोल्टेज तार का जंपर कटने से 8 घंटे बिजली आपूर्ति ठप
थावे में बिजली कंपनी द्वारा सभी जर्जर तार बदलने के दावे की पोल खुल गई है। भीषण गर्मी में शनिवार को उपभोक्ता अपराह्न 2 बजे से रात 10 बजे तक बिजली कटने से परेशान रहे। मीरगंज पावर हाउस से संबंधित 11,000...

-जिले के सभी जर्जर तार बदलने का बिजली कंपनी के दावे की खुली पोल -भीषण गर्मी में उपभोक्ता अपराह्न के 02 बजे से रात 10 बजे तक रहे परेशान थावे। एक संवाददाता प्रखंड के दर्जनों गांवों में शनिवार दोपहर से देर रात तक बिजली आपूर्ति ठप रही। मीरगंज पावर हाउस से संचालित थावे फीडर की 11 हजार वोल्टेज लाइन में फॉल्ट आने से अपराह्न के 02 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रही। शाम 5 बजे मरम्मत के बाद सप्लाई बहाल की गई, लेकिन एक घंटे बाद गोपालगंज से थावे आने वाली 33 हजार वोल्टेज लाइन का जंपर कट गया।
इसे ठीक करने में रात 10 बजे तक का समय लग गया। इस कारण थावे के जगमालवा पावर हाउस से जुड़े 11 हजार वोल्ट के 6 फीडर, मीरगंज पावर हाउस के 7 फीडर और बदरजिमी पावर हाउस के 3 फीडर की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। आठ घंटे तक बिजली बंद रहने से सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे रहे। उपभोक्ता भीषण गर्मी से परेशान नजर आए। बिजली कंपनी का दावा है कि जिले में सभी जर्जर तार बदले जा चुके हैं, लेकिन 33 हजार वोल्टेज लाइन में फॉल्ट होते ही ब्रेकडाउन ने कंपनी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। कनीय अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि देर रात फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




