Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Seizes 310 Bottles of Alcohol and Bike in Padrauna Village Assault on Mother and Son
310 पीस शराब और बाइक बरामद, तस्कर फरार

310 पीस शराब और बाइक बरामद, तस्कर फरार

संक्षेप: भोरे के पडरौना गांव में पुलिस ने 310 पीस शराब और एक बाइक जब्त की, जबकि तस्कर फरार हो गया। कल्याणपुर गांव में मां-बेटे को मारकर मंगलसूत्र छीना गया, जिसमें चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।...

Mon, 9 June 2025 11:55 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंज
share Share
Follow Us on

भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने पडरौना गांव में कार्रवाई करते हुए 310 पीस शराब और बाइक जब्त की। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में बरामद बाइक के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ----------- मां बेटे को मार पीटकर मंगलसूत्र छीना, प्राथमिकी दर्ज भोरे। स्थानीय थाने के कल्याणपुर गांव में मां-बेटे को मार पीटकर घायल कर मंगलसूत्र छीन लिया गया। मामले को लेकर उसी गांव के अजय भर सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव के अशोक भर की पत्नी दुखनी देवी अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसी दौरान उसे पता चला कि उसी गांव के अजय भर सहित चार लोग उनके बेटे को मार रहे हैं। बचाने गई तो उसको भी मार पीटकर घायल करते हुए कर गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। --------- मारपीट में चार घायल, सात पर प्राथमिकी दर्ज भोरे। स्थानीय थाने के सिसवा गांव में आपसी विवाद में चार लोगों को मारपीटकर घायल करते हुए मंगलसूत्र छीन लिया गया।मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बताया जाता है कि गांव के रामविलास तिवारी की पत्नी अनीता देवी दरवाजे पर बैठी हुई थी।इसी बीच गांव के ही विनोद उपाध्याय, काजल कुमारी, मनोज उपाध्याय, रिचा कुमारी, रमुना कुंवर सहित सात लोग लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से लैस होकर आए और मारने पीटने लगे। बचाने आए पति रामविलास तिवारी, बेटा विवेक और बेटी रितु को भी मार पीटकर घायल कर दिया।