Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice File FIR Against Two for Attempted Murder in Thave Ongoing Raids for Arrest
विशंभरपुर में तलवार से हमला, वृद्ध गंभीर रूप से घायल

विशंभरपुर में तलवार से हमला, वृद्ध गंभीर रूप से घायल

संक्षेप: पुलिस ने थावे में दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। एक वृद्ध जहरूदीन मियां पर तलवार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय उनकी पत्नी और पतोह के साथ...

Sat, 9 Aug 2025 10:35 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंज
share Share
Follow Us on

पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की नामजद प्राथमिकी आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में शनिवार सुबह आपसी विवाद के दौरान एक वृद्ध पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गांव के जहरूदीन मियां पर तलवार से तीन-चार जगह वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान हो गए। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

घायल जहरूदीन मियां ने बताया कि सुबह वह घर से अपनी दुकान जा रहे थे, तभी गांव का एक व्यक्ति आकर बोला कि उनके घर पर झगड़ा हो रहा है। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी और पतोह पर गांव के आसिफ मियां व सफीक मियां मारपीट कर रहे थे। विरोध करने पर आसिफ मियां ने उन पर जान मारने की नीयत से तलवार से हमला कर दिया। बचाने आए उनके बेटे ममताज अली के सिर पर भी वार कर उसे घायल कर दिया गया। अपर थानाध्यक्ष शशि सपना ने बताया कि घायल के बयान पर आसिफ मियां और सफीक मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।