हत्याकांड में फरार लालबाबू पर इनाम घोषित
गोपालगंज में अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या में मुख्य आरोपी लाल बाबू पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। फरवरी में हुई इस हत्या का मामला अब तक अधर में है। वहीं, दहेज हत्या मामले में...
गोपालगंज। नगर थाने के तुरकहा में गत फरवरी माह में हुई अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या मामले में फरार मुख्य आरोपी लाल बाबू उर्फ महताब पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। ज्ञात हो कि विगत फरवरी माह के 12 तारीख को एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव व मदरसा इस्लामिया के सचिव थे असलम मुखिया की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी की अनुशंसा पर सारण डीआईजी द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। दहेज हत्या में नामजद पति व देवर गिरफ्तार गोपालगंज। महिला थाना पुलिस ने नगर थाना के एकडेरवा तिवारी टोला गांव में छापेमारी कर दहेज हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद पति व देवर दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार दोनों राहुल साह व रोहित साह है। सितंबर माह में विशम्भरपुर थाना के कालामटिहानिया गांव के जवाहिर साह की पुत्री कमलावती देवी व अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कहीं गायब कर दिया था। मामले में मृत नवविवाहिता के पिता ने महिला थाने में सास ससुर देवर व पति पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। महिला थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताया कि ससुर व सास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।