Police Arrests 4 Liquor Smugglers and Seizes 55 Liters of Alcohol भोरे में 55 लीटर शराब और तीन बाइक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Arrests 4 Liquor Smugglers and Seizes 55 Liters of Alcohol

भोरे में 55 लीटर शराब और तीन बाइक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाना और जगतौली ओपी पुलिस ने शनिवार को 55 लीटर शराब और तीन बाइक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। एक तस्कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्करों पर रविवार को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 21 Sep 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
भोरे में 55 लीटर शराब और तीन बाइक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाना व जगतौली ओपी पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग जगहों पर की कार्रवाई सभी गिरफ्तार तस्करों पर रविवार को उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज की गयी एफआईआर भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाना और जगतौली ओपी पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग जगहों से 55 लीटर शराब और तीन बाइक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक तस्कर को पकड़ने में विफल रही और मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने सभी गिरफ्तार तस्करों पर रविवार को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस टीम द्वारा पहली कार्रवाई जीउत छापर गांव में की गई । यहां से यूपी से शराब लेकर आ रहे एक युवक को 28 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्कर यूपी के खामपार थाने के भिंगारी बाजार का युवराज कुमार है। दूसरी कार्रवाई जगतौली ओपी के सुमेरी छापर नहर चारमुहानी के पास की गई। यहां से बाइक सवार दो युवकों को 18 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर सुमेरी छापर गांव का दिनेश सिंह और लामीचौर पश्चिम टोला का बबलू कुमार है। तीसरी कार्रवाई भोपतपुरा चारमोहनी के पास छापेमारी की गई। यहां से लामीचौर पश्चिम टोला निवासी शाहरुख अंसारी को 9 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि, भोपतपुरा गांव निवासी तस्कर दीपक पटेल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार युवराज कुमार, शाहरुख अंसारी, बबलू कुमार और दिनेश सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।