भोरे में 584 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
जगतौली ओपी की पुलिस ने पियरौटा नहर के पास 584 पीस शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है। पुलिस ने तस्करों की दो बाइक भी जब्त की। गिरफ्तार तस्करों...

भोरे, एक संवाददाता। जगतौली ओपी की पुलिस ने गुरुवार को पियरौटा नहर के समीप कार्रवाई करते हुए 584 पीस शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों गिरफ्तार तस्करों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। साथ ही पुलिस ने इनकी दो बाइक भी जब्त की है। बताया जाता है कि ओपी प्रभारी नवीन कुमार को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की खेप पियरौटा नहर से होकर गुजरने वाली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर पर वाहन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान गुजर रहे एक बाइक सवार को 44 बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर कल्याणपुर गांव का राकेश कुमार गोंड है। दूसरी कार्रवाई ओपी क्षेत्र के दयाल छापर गांव के पास की गई,जहां से यूपी से शराब लेकर आ रहे बाइक सवार दो तस्करों को 544 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर फुलवरिया थाने के मदरवानी गांव का संदीप यादव और ऋषि कुमार यादव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।