हत्या, एससी एसटी, मारपीट व शराब कांड में 21 गिरफ्तार
गोपलगंज में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट और शराब बेचने के मामले शामिल हैं। पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में...

- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के हैं आरोपित, प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। पुलिस ने रविवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 21 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट व सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले में आरोपित हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने एएसी- एसटी सहित अन्य अपराधिक मामलों में नामजद नगर थाने के कोन्हवा गांव के ब्रजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह पुलिस ने मारपीट में आरोपित मांझागढ़ के सिकमी गांव के फैजल अली, भोरे थाने के रामनगर गांव के रमेश साह, इन्द्रल साह, अकली देवी, बबीता देवी, देश देवी व भुवनेशवर साह व मीरगंज थाने के संवरेजी गांव के रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह पुलिस ने शराब मामले में नामजद फुलवरिया थाने के माड़ीपुर गांव के चुन राय, विजयीपुर के छितौना गांव के राजन कुमार, मीरगंज के फतेहपुर गांव के धारबीन चौहान, खैरीटोला गांव के बजीर अंसारी व भोरे के कल्याणपुर गांव के अशोक तिवारी, कटेया के धनौती गांव के पिन्टु प्रसाद, मुकेश कुमार राम, मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने के बुद्धकारा गांव के अमित कुमार झा व सुरज कुमार, थावे थाने के मिरलीपुर गांव के इमाम हुसैन व धर्मेन्द्र यदव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर, बीएनएस की गंभीर धाराओं में नामजद बरौली थाने के भड़कुइया गांव के प्रहलाद महतो, यूपी के मऊ जिले के सोहरा थाने के मगदुमपुर गांव के विपिन पाल व अंशु पाल व महम्मदपुर के मंगोलपुर गांव के परशुराम महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




