ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजजर्जर सड़क व जलजमाव को लेकर लोगों गुस्सा फूटा

जर्जर सड़क व जलजमाव को लेकर लोगों गुस्सा फूटा

मीरगंज शहर से सटे नरइनिया के पास जर्जर सड़क व जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों का गुस्सा आखिरकार रविवार को फूट...

जर्जर सड़क व जलजमाव को लेकर लोगों गुस्सा फूटा
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSun, 22 Sep 2019 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

मीरगंज शहर से सटे नरइनिया के पास जर्जर सड़क व जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों का गुस्सा आखिरकार रविवार को फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने एनएच 85 पर टायर जलाकर व बेंच रखकर सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। आवागमन बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वाहनों के नहीं चलने से लोगों को पैदल ही जाना पड़ा। करीब दो घंटे तक आवागमन बाधि रहा। वहीं सड़क जाम,आगजनी व हंगामा की सूचना पर पहुंची मीरगंज पुलिस को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। गुस्साए लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उसके बाद पुलिस जीप वापस लौट गई। इस बीच पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी। हालांकि बाद में दुबारा पुलिस की जीप मौके पर पहुंची। लेकिन जीप से पुलिस कर्मी बाहर नहीं निकले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें