ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजहादसे में जख्मी महिला की मौत से परिजनों में कोहराम

हादसे में जख्मी महिला की मौत से परिजनों में कोहराम

र गांव निवासी राधा राम की 42 वर्षीय पत्नी माला देवी थी। शव को अपने कब्जे में कर कटेया पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 31 अक्टूबर की शाम माला किसी...

हादसे में जख्मी महिला की मौत से परिजनों में कोहराम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 11 Nov 2022 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचदेवरी, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की मौत के 11 दिनों के बाद गोरखपुर सदर अस्पताल में हो गई। मृतका कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर गांव निवासी राधा राम की 42 वर्षीय पत्नी माला देवी थी। शव को अपने कब्जे में कर कटेया पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 31 अक्टूबर की शाम माला किसी काम से बाहर जा रही थी। इस दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। आसपास के लोग व परिजनों ने उसे फाजिल नगर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने उसी दिन कटेया पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दी। शुक्रवार की अहले सुबह गोरखपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर कटेया थाने पहुंचे। कटेया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर, मौत की सूचना के बाद सास सुरसती देवी, पति राधा राम, बेटा मिट्ठू राम, संजय राम, मनु राम, नाती कार्तिक, नतीनी प्रिया व ज्योति का रो -रो कर बुरा हाल है। पंचदेवरी सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें