नवोदय विद्यालय बलेसरा में मना राष्ट्रीय एकता दिवस
फोटो -फोटो -46 बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर पुष्प अर्पित करते शिक्षक व अन्य स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर पुष्प अर्पित करते...

L
उचकागांव,एक संवाददाता।
जिले के उचकागांव प्रखंड के बलेसरा में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्य सुधाकर शुक्ल व अन्य शिक्षकों ने लौहपुरुष को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने शिक्षकों व छात्रों से देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने में विशेष योगदान देने का आहृान किया। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए सामाजिक, सौहार्द, समरसता, प्रेम और बंधुत्व नितांत आवश्यक है। इसके पूर्व मंगलवार की सुबह में प्राचार्य सुधाकर शुक्ल, उप प्राचार्य शपुष्पराज सिंह व शारीरिक शिक्षका शिखा गौड़ की देखरेख में विद्यालय के मुख्य द्वारा से बलेसरा गांव कह रेलवे क्रासिंग तक ‘रन फार यूनिटी के उद्देश्य से एक दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी मौजूद थे।
