National Nutrition Month 2025 Programs to Combat Malnutrition in Gopalganj s Anganwadi Centers राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsNational Nutrition Month 2025 Programs to Combat Malnutrition in Gopalganj s Anganwadi Centers

राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज

गोपलगंज में अगले महीने राष्ट्रीय पोषण माह 2025 मनाया जाएगा। डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 3033 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। कुपोषण पर ध्यान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 15 Sep 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज

कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में अधिकारियों की हुई बैठक अगले महीने में जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आगामी महीने में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 मनाया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अगले महीने में जिले के सभी 3033 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बच्चों में कुपोषण की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम एवं गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही लोगों को मोटे अनाजों के उपयोग को बढ़ावा देने, तेल व चीनी के न्यूनतम प्रयोग और बच्चों को पॉकेट वाले भोज्य पदार्थों जैसे बिस्कुट, चॉकलेट, पिज्जा, बर्गर एवं अन्य जंक फूड से दूर रखने की सलाह दी जाएगी। मौके पर डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एडीएम राजेश्वरी पांडेय, एडीएम आपदा सादुल हसन खान, डीएलएओ अनिल कुमार, एसडीसी अजय कुमार, सीएस डॉ. बीरेन्द्र प्रसाद, डीआरडीए निदेशक राकेश चौबे व डीईओ योगेश कुमार आदि मौजूद थे। --------------- आकर्षक गतिविधियों का होगा आयोजन राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए आकर्षक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें कठपुतली नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, स्थानीय खेलों का आयोजन शामिल रहेगा। इसके अतिरिक्त बच्चों को घरेलू सामग्रियों से खिलौने बनाने की कला भी सिखाई जाएगी। बैठक में ‘लोकल फॉर वोकल अभियान को प्रोत्साहित करने पर भी बल दिया गया। डीएम ने कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को समाप्त करना और समाज में संतुलित आहार के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रमों का आयोजन समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों तक इसका संदेश पहुंच सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।