राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित किए गए 19 पीठ
13 सितंबर को गोपालगंज में वर्ष 2025 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। इसमें 19 पीठों का गठन किया गया है, जहां न्यायिक पदाधिकारी और पैनल अधिवक्ता आपसी सुलह और समझौते के आधार पर वादों का...

- प्रत्येक पीठ में न्यायिक पदाधिकारी तथा पैनल अधिवक्ता की तैनाती - आपसी सुलह और समझौते के आधार पर होगा वादों का निष्पादन - 13 सितंबर को आयोजित होगी इस साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत गोपालगंज, विधि संवाददाता। आगामी 13 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस लोक अदालत में हर तरह के वाद का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। लोक अदालत के लिए कुल 19 पीठ का गठन कर प्रत्येक पीठ को कार्य आवंटित कर दिया गया है।
इसके लिए प्रत्येक पीठ में न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता को तैनात किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर कुल 19 पीठ गठित किए गए हैं। इन पीठों के माध्यम से हर तरह के मामलों का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाएगा। गठित किए गए पीठ संख्या एक में प्रधान न्यायाधीश धीरेंद्र बहादुर सिंह को तैनात किया गया है। यहां एमएसीटी, परिवार न्यायालय, महिला हेल्प लाइन, सुलहनीय अपील वाद, सर्विस मैटर, उपभोक्ता फोरम के वाद और बीएसएनएल वाद आदि का निष्पादन किया जाएगा। इसी प्रकार पीठ संख्या दो में एडीजे दो कैलाश जोशी को तैनात किया गया है। यहां स्टेट बैंक, एडीबी, सेंट्रल बैंक, दोनों अनुमंडल से संबंधित वाद, खनन विभाग, सारण नहर प्रमंडल तथा भू-अर्जन वाद का निपटारा किया जाएगा। पीठ संख्या तीन में मुंसिफ गोपालगंज पियुष पायल को तैनात किया गया है। इस पीठ में ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं के अलावा बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक, बैंक आफ कामर्स तथा सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक, जेजे बोर्ड के वाद का निष्पादन किया जाएगा। पीठ संख्या चार में सबजज छह अजय कुमार द्वितीय को तैनात किया गया है। यहां एसीजेएम छह के न्यायालय में लंबित सुलहनीय आपराधिक वाद का निष्पादन होगा। इसी प्रकार पीठ संख्या पांच में सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी, पीठ संख्या छह में एसीजेएम 16 गोपाल प्रसाद गुप्ता, पीठ संख्या सात में एसीजेएम पांच विजय कुमार, पीठ संख्या आठ में एसीजेएम 10 मृत्युंजय सिंह, पीठ संख्या नौ में एसीजेएम 14 देवेंद्र प्रसाद, पीठ संख्या 10 में एसडीजेएम गोपालगंज ऋषभ श्रीवास्ताव, पीठ संख्या 11 से पीठ संख्या 19 में न्यायिक दंडाधिकारियों को संबंधित न्यायालय में लंंबित सुलहनीय वाद के निष्पादन के लिए तैनात किया गया है। ---- हेल्पडेस्क का किया गया गठन राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान आम लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। हेल्प डेस्क पर लोगों को पीठ से संबंधित तमाम बातों की जानकारी मिल सकेगी। हेल्प डेस्क पर कर्मियों की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




