Mystery Surrounds Young Man s Body Found Near Railway Tracks in Baikunthpur बैकुंठपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsMystery Surrounds Young Man s Body Found Near Railway Tracks in Baikunthpur

बैकुंठपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव

बैकुंठपुर के खजूहट्टी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की मौत की परिस्थितियों की जांच की जा रही है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 15 Sep 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
बैकुंठपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव

बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के खजूहट्टी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया। शव की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। बताया गया कि छपरा-थावे रेलखंड के दिघवा दुबौली एवं कतालपुर हॉल्ट के बीच खजुहट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप झाड़ी में युवक का शव मिलने की सूचना 21 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के कीमैन अरुण कुमार ने युवक का शव झाड़ी में देखने के बाद तत्काल दिघवा दुबौली के स्टेशन अधीक्षक को दी। स्टेशन अधीक्षक ने बैकुंठपुर थाने को लिखित रूप में सूचना दी। फिर थाने की पुलिस खजुहट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।

थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि कई लोग ट्रेन से गिरकर मौत होने की बात बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग घटना के पीछे संदेह जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।