ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजबांगराघाट में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना

बांगराघाट में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना

प्रखंड के बंगराघाट निर्माणाधीन महासेतु के समीप कई गांवों के किसानों ने शनिवार को मुआवजे की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया...

बांगराघाट में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 02 Feb 2019 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के बंगराघाट निर्माणाधीन महासेतु के समीप कई गांवों के किसानों ने शनिवार को मुआवजे की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया । धरने की अध्यक्षता किसान चंद्रिका सिंह कर रहे थे । लोगों ने कहा कि मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सारण जिले को जोड़ने के लिए बन रहे पुल के लिए कई किसानों की जमीन उपयोग में लायी जा रही है । मुजफ्फरपुर जिले के दायरे में पड़ने वाले किसानों की जमीन के अधिग्रहण का मुआवजा प्रशासन की ओर से मुहैया करा दिया गया है। जबकि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के दर्जनों किसानों को अब तक भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिल पाया है। अगर जल्द ही मुआवजा नहीं मिला तो पुल निर्माण कार्य बाधित किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में मदन सिंह,विनोद पंडित,बबन सिंह, भुनेश्वर सिंह,विजय सिंह,सुभाष सिंह, प्रदुमन सिंह, सुरेंद्र यादव, लालबाबू राय, बिखू राय, राजेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, सुदामा सिंह, राम प्रवेश सिंह ,प्रीत राय, सीताराम सिंह, गोवंदी राय, लालबाबू सिंह, रामबाबू सिंह सहित कई लोग शामिल थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें