मेला देखने आ रहे सीवान के युवक की चाकू मार कर हत्या
सीवान के लिए जरूरी एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मूत युवक सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी धर्मेंद्र साह का 21 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार था। वह अपने साथियों के साथ...

थावे, एक संवाददाता। थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर पुल के समीप रविवार देर रात अपराधियों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मूत युवक सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी धर्मेंद्र साह का 21 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार था। वह अपने साथियों के साथ बाइक से गोपालगंज मेला देखने आ रहा था। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, वह अपने साथियों के साथ जैसे ही थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर पुल के समीप पहुंचा, तभी दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोककर चाकू से हमला कर दिया।
हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार कर विक्की की हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना मिलते ही थावे थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने देर रात सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की हत्या की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। एफएसएल टीम ने जुटाए नमूने, दो घंटे तक चली जांच सोमवार को जिले की दो सदस्यीय एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंची और करीब दो घंटे तक जांच की। इस दौरान टीम ने मौके से खून के धब्बे, चप्पल और कपड़े के टुकड़े सहित कई नमूने एकत्र किए। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से फोटोग्राफी भी की। डॉग स्क्वायड की टीम ने भी की जांच सोमवार दोपहर करीब तीन बजे डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे तक जांच की। जांच के दौरान टीम को घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले। मौके पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवान तैनात रहे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश और आपसी विवाद की भी आशंका जताई जा रही है। मामले में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




