राष्ट्रीय एकता अखंडता दिवस के रूप में मनी जयंती
गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता।ष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने राष्ट्रीय कर्तव्य, सामाजिक योगदान ,सत्य निष्ठा आदि पर...

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता।
शहर के कमला राय कॉलेज में मंगलवार को भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के महान सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने राष्ट्रीय कर्तव्य, सामाजिक योगदान ,सत्य निष्ठा आदि पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रभारी प्राचार्य प्रो. एमके लाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शपथ दिलाई तथा इसी के साथ अपने नैतिक कर्तव्य जिम्मेदारियां के पालन के लिए और वर्ग में उपस्थित होने ,मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने व अपने स्तर से परिवार समाज एवं राष्ट्र में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय,डॉ. कौसर अली, डॉ. होशियार सिंह मुंड आदि उपस्थित थे।
