ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजगणतंत्र दिवस समारोह की रूप रेखा तैयार करने के लिए हुई बैठक

गणतंत्र दिवस समारोह की रूप रेखा तैयार करने के लिए हुई बैठक

आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर जिलास्तर पर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी...

गणतंत्र दिवस समारोह की रूप रेखा तैयार करने के लिए हुई बैठक
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 03 Jan 2020 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर जिलास्तर पर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है। इसको लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को एडीएम विरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारियों व संबंधित समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। बताया गया कि शहर के मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन होगा। इसमें पुलिस,एनसीसी व स्काउट के जवान परेड प्रस्तुत करेंगे व तिरंगे को सलामी देंगे। प्रभारी मंत्री या डीएम झंडोत्तोलन करेंगे । इस अवसर पर वे लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद जिले के विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं को प्रदर्शित करनेवाली झांकियां निकाली जाएंगी। दोपहर में मिंज स्टेडियम में फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। संध्या में शहर के आंबेडकर भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे पहले सुबह में शहर में स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा । स्कूली बच्चे प्रभातफेरी निकालेंगे। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकरी एडीएम अनिल कुमार सिन्हा व सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल सहित अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें