Massive Turnout for Durga Puja as Idols Unveiled in Baikunthpur बैकुंठपुर के पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsMassive Turnout for Durga Puja as Idols Unveiled in Baikunthpur

बैकुंठपुर के पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो नंबर 121- बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली में सोमवार को मां दुर्गा की आंखों का पट खुलते ही दर्शन के लिए उमड़ा सैलाब

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 29 Sep 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
बैकुंठपुर के पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में सोमवार को शारदीय नवरात्र के दौरान पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट खोला गया। इसके साथ ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह सात बजे स्टेशन चौक और सब्जी मंडी में पट खोला गया। यहां विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। प्रसाद चढ़ाकर पूजा- अर्चना किए। दोपहर तक क्षेत्र के 70 फ़ीसदी से अधिक पूजा पंडालों में पट खोले जा चुके थे। पूजा पंडालों के अलावे प्राचीन देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने महासप्तमी की पूजा की। राजापट्टी कोठी, रेवतिथ, हकाम, हरदिया, कृतपुरा, लक्ष्मीगंज, धर्मबारी सहित अन्य बाजारों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया।

इन बाजारों में भी दशहरा मेला शुरू हो गया है। बनकटी गांव स्थित कामाख्या मंदिर एवं बुढ़िया माई के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। उधर दिघवा दुबौली बाजार में चार दिवसीय दशहरा मेला शुरू हो गया। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए 14 दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहे। ------------- दुर्गापूजा को लेकर चौकीदारी परेड का आयोजन स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को दुर्गापूजा को लेकर चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने चौकीदारों एवं दफादारों को क्षेत्र में अपराधिक प्रवृतियों वाले लोगों की पहचान करने का निर्देश दिया गया। सारण व सीवान जिले के निकटतम थाना क्षेत्र व गंडक नदी के सीमावर्ती क्षेत्र के चौकीदारों को विशेष रूप से शराब तस्करी रोकने के लिए सतर्क रहने को कहा। दुर्गापूजा को लेकर थाना क्षेत्र के 30 जगहों पर पूजा के पंडाल बने हुए हैं। यहां नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। मौके पर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, चौकीदार रवि शंकर प्रसाद यादव, राजेश कुमार यादव, शंकर मांझी, सुखदेव रावत, जयप्रकाश यादव, हंसराज सिंह, करण कुमार सिंह, जनकधारी महतो, वीरबहादुर सिंह, उमेश कुमार, राजू कुमार, विनोद राय व धर्मवीर सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।