ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजकोन्हवां में मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

कोन्हवां में मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

नगर थाने के कोन्हवां गांव में दस दिन पूर्व हुई मारपीट में जख्मी युवक की मौत इलाज के दौरान लखनऊ में हो गई। मृतक मुरारी पांडेय का पुत्र दीपू पांडेय...

कोन्हवां में मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजWed, 25 Jul 2018 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर थाने के कोन्हवां गांव में दस दिन पूर्व हुई मारपीट में जख्मी युवक की मौत इलाज के दौरान लखनऊ में हो गई। मृतक मुरारी पांडेय का पुत्र दीपू पांडेय था। दीपू की मौत के मामले में नगर थाने में उसके पिता मुरारी पांडेय ने अपने ही गांव में दो लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि दीपू की हत्या के मामले में गांव के राजेश सिंह व गुलाब मियां को नामजद आरोपित किया गया है। दीपू के पिता ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि उसका बेटा गांव के एक व्यक्ति के यहां से मांझागढ़ थाने के देवापुर शहाबी टोला गांव में पिछले 14 जुलाई को राजेश सिंह के साथ बारात गया था। बारात में खाना खाने के बाद वह वापस घर लौट गया। 14 जुलाई की रात गांव के एक युवक ने उसके बेटे को जख्मी हालत में कोन्हवां मोड़ के समीप पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर के डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान दीपू ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। दीपू की मौत के बाद लखनऊ में ही उसका पोस्टमार्टम कराया गया। नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें