ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजमांझागढ़ में विदेश भेजने के नाम पर 14 लोगों से दस लाख रुपए की ठगी

मांझागढ़ में विदेश भेजने के नाम पर 14 लोगों से दस लाख रुपए की ठगी

विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर 14 लोगों से करीब 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई...

मांझागढ़ में विदेश भेजने के नाम पर 14 लोगों से दस लाख रुपए की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 05 Aug 2019 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर 14 लोगों से करीब 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। ठगी के शिकार गरीब लोग पैसे मिलने की आस में दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। पीड़ित लोगों ने मांझागढ़ थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि सफापुर पंचायत के 14 लोग दो वर्ष पहले विदेश में जाकर नौकरी करने का सपना लेकर मांझागढ़ थाने के धोबवालिया गांव के भोला मियां को करीब 10 लाख रुपये ब्याज पर लेकर दे दिए। उसने सभी को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए पासपोर्ट व रुपया ले लिया। कई माह बीत जाने के बाद जब लोगों ने विदेश जाने के लिए सम्बंधित एजेंट को सम्पर्क किया तो वह टालमटोल करता रहा। बाद में वह घर से फरार हो गया। तब जाकर लोगों को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी कर ली गयी है। गत वर्ष लोगों ने सम्बंधित एजेंट से काफी मशक्कत के बाद सम्पर्क किया तो उसने तुरन्त पैसा लौटाने की भी बात कही। उसने कहा कि वह बरौली थाने के रतन सराय के राजेश सिंह के साथ मिलकर पैसा लिया है। वह तुरंत पैसे लौटा देगा। लेकिन अब तक पैसा नहीं लौटाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें