ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजग्रामीण आवास कर्मियों ने मानदेय वृद्धि के लिए किया प्रदर्शन

ग्रामीण आवास कर्मियों ने मानदेय वृद्धि के लिए किया प्रदर्शन

राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ ,बिहार की गोपालगंज जिला इकाई के सदस्यों ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शहर के आंबेडकर चौक पर धरना...

ग्रामीण आवास कर्मियों ने मानदेय वृद्धि के लिए किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 25 Oct 2018 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ ,बिहार की गोपालगंज जिला इकाई के सदस्यों ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शहर के आंबेडकर चौक पर धरना दिया। इस दौरान ग्रामीण आवास कर्मियों ने मानदेय वृद्धि व सेवा अवधि विस्तार सहित अन्य मांगों के समर्थन में प्रदर्शन व नारेबाजी कर आवाज बुलंद की। धरना की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राम ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। मौके पर धरनार्थियों की एक सभा भी हुई। जिसमें वक्ताओं ने सरकार से सातवें वेतन आयोग के संबंध में केन्द्र सरकार के निर्देश के अनुसार मानदेय का पुनर्निरीक्षण करने की मांग की। इसके अलावे सेवा अवधि का विस्तार 60 वर्ष तक किए जाने,संविदा कर्मियों के नियमितिकरण हेतु गठित उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने व सेवा पुस्तिका का संधारण करने की मांग की। आंदोलनकारियों ने निष्पक्ष व निर्भय कर्तव्य निर्वहन के लिए स्थानीय दबंगों, बिचौलियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुचित हस्तक्षेप, उत्पीड़न व भयादोहन से सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें