ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजथावे मंडल कारा में कैदियों व जवानों की कलाइयों पर भी बांधीं राखियां

थावे मंडल कारा में कैदियों व जवानों की कलाइयों पर भी बांधीं राखियां

स्थानीय प्रखंड में भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन काफी उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल कारा थावे में बंद सौ कैदियों की कलाइयों पर भी बहनों ने राखियां बांध कर उन्हें अच्छा...

थावे मंडल कारा में कैदियों व जवानों की कलाइयों पर भी बांधीं राखियां
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSun, 26 Aug 2018 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय प्रखंड में भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन काफी उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल कारा थावे में बंद सौ कैदियों की कलाइयों पर भी बहनों ने राखियां बांध कर उन्हें अच्छा जीवन जीने के संकल्प दिलाया। प्रजापति ब्रह्मा ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन अंगूरा बहन, कविता बहन, शीला बहन सहित सैकड़ों बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर थावे रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन मास्टर अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ इस्पेक्टर एएम राकिब, जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी, जयचन्द कुमार, हरेंद्र ठाकुर, मुकेध प्रसाद सहित चौकियों पर तैनात पुलिस के जवानों को भी राखियां बांधी व लंबी उम्र की कामना की। वहीं जेल में बंद हर बंदी को राखी बांधी व जेल से बाहर निकलकर अच्छे जीवन जीने की संकल्प दिलाया। मौके पर कारा उपाधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ब्रह्मा कुमारी संस्था की बहनों ने जेल में बंद लगभग एक सौ बंदी कैदियों के कलाई पर राखी बांधी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें