भूमि विवाद में दंपती को मारपीट कर किया घायल
विजयीपुर में 20 दिसंबर को एक दंपती को जमीन विवाद में जख्मी किया गया और मंगलसूत्र छीन लिया गया। एक नाबालिग का अपहरण भी हुआ, जिसमें उसकी मां ने पड़ोसियों पर आरोप लगाया। इसके अलावा, दो शराब तस्करों को...

विजयीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहां गांव में जमीन विवाद में एक दंपती को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। साथ ही मंगलसूत्र छीन लिया गया। मामले में उक्त गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी लालमति देवी ने थाने में अपने ही गांव के यादव,विरन यादव,सुदामा यादव,मोहन यादव सहित 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना बीते 20 दिसंबर की है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। ----------- शौच करने गई नाबालिग का अपहरण विजयीपुर l स्थानीय थाने के एक गांव में बीते 20 दिसंबर को शौच करने गई नाबालिग का तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। मामले में अपहृता की मां ने थाने में अपने पड़ोसियों पर ही प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें शादी की नीयत से अपहरण करने की बात कही गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ------------ दो शराब तस्कर गिरफ्तार विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने सुदामाचक गांव स्थित नहर के समीप के समीप से दो कार्टन देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक तस्कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मामले में तीन तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।