मारपीट मामले में प्राथमिकी
फुलवरिया के छत्तू बथुआ गांव में जमीन विवाद के कारण मारपीट हुई, जिसमें कृष्णा राय घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 30 Dec 2024 10:37 PM

फुलवरिया। थाने के छत्तू बथुआ गांव में विगत गुरुवार को जमीन विवाद हुई मारपीट में एक पक्ष के कृष्णा राय घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। इस संबंध में घायल व्यक्ति के बयान पर थाने में उसी गांव के सुदामा राय, गोविंद राय, रोहित राय व संजीत राय के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।