ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजजेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंक छात्रों ने जताया विरोध

जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंक छात्रों ने जताया विरोध

कमला राय महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने गुरुवार को जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंककर विरोध...

जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंक छात्रों ने जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 17 Jan 2019 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कमला राय महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने गुरुवार को जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंककर विरोध जताया। गुस्साए छात्रों ने नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2015-18 व 2016-19 की विशेष परीक्षा का फॉर्म यूनिवर्सिटी का बेवसाइट नहीं खुलने के कारण नहीं भरा जा रहा है। दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को पिछले तीन दिनों से बिना फॉर्म भरे घर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। पुतला दहन आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता प्रिंस कुंवर ने किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र नेता राजन तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत रवैए के कारण छात्रों का शोषण कर रहा है। छात्रों को संबोधित करते हुए सुंदर कुमार सुंदरम ने कहा कि सारण में एक मात्र विश्वविद्यालय होने के कारण सभी छात्र-छात्राएं इस यूनिवर्सिटी पर निर्भर हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन सिर्फ परीक्षा लेने व परिणाम को शून्य करने के कार्य में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से ही फॉर्म भरना था। मौके पर सूरज कुमार, अनिष कुमार, आशुतोष कुमार, मोहित, संतोष, अशोक, राकेश कुमार व ज्ञानेश आदि छात्र थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें