ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजविश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका

विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका

कमला राय मॉलेज छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार के दिन विश्वविद्यालय के कुलपती का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन...

विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 24 Sep 2018 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

कमला राय मॉलेज छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार के दिन विश्वविद्यालय के कुलपती का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं का आरोप था कि कई वर्षों से स्नातक का परीक्षा लंबित था लगभग दो वर्ष से लंबित परीक्षा सेंशन 2014-17 का द्वितीय खंड की परीक्षा इस बार ली गई। जिसका परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें उतीर्ण छात्र का प्रतिशत 36.87 प्रतिशत व प्रोमोटेड छात्रों का प्रतिशत 42.95 प्रतिशत व फेल छात्रों का प्रतिशत 20.18 प्रतिशत है। जिससे यह प्रदर्शित होता है कि विश्वविद्यालय के गलत रवैया के चलते सर्वाधित छात्र प्रोमेटेड व फेल है छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि स्नातक द्वितीय खंड की काफी सुधार की जाए। पुतला दहन का नेतृत्व छात्र संघ अध्यक्ष ज्योतीभूषण ने की। मौके पर छात्रसंघ के सचीव सुमंत पटेल, संयुक्त सचिव अनिष कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य सन्नी सिंह, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रौशन श्रीवास्तव, अभिषे पांडेय, विक्की सिंह, संदीप चतुर्वेदी, पियुष कुमार, प्रदीप सिंह सहित दर्जन छात्र मौजुद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें