बिहार बन रहा पूरे देश के लिए रोल मॉडल:पप्पू पांडेय
फोटो संख्या - 42 फोटो कैप्शन – सम्मान समारोह को संबोधित करते कुचायकोट विधायक पप्पू पांडेय

हथुआ,एक संवाददाता स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय के समीप कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय व पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष मुकेश पांडेय के नेतृत्व में 10 दिवसीय सम्मान समारोह रविवार से शुरू किया गया। जिसमें कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों की जनता को सम्मानित किया जायेगा। रविवार को महुअवां, कोइसाखुर्द, सिकटियां व मझवलियां पंचायत की महिलाओं, बुजुर्गों व युवकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि सूबे में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई आदि के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। बिहार के कार्यों को अन्य प्रदेश की सरकारें रोल मॉडल की तरह अपना रही हैं। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने कहा कि कुचायकोट में विकास के अधूरे कार्य सम्मान समारोह के बाद पूर्ण कर दिए जाएंगे। विधायक ने पूर्व प्रमुख अनुग्रह नारायण दुबे, मुखिया वीरेंद्र मद्देशिया,पैक्स अध्यक्ष प्रफुल्ल राय आदि जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। इसके पूर्व लोक गायिका राजनंदिनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। संचालन राजन मिश्रा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।