फैसल अली हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
फुलवरिया, एक संवाददाता। श्रीपुर पुलिस ने रविवार की देर रात फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार में छापेमारी

फुलवरिया, एक संवाददाता। श्रीपुर पुलिस ने रविवार की देर रात फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार में छापेमारी कर फैसल अली हत्याकांड के आरोपी कृष्णा मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। साथ ही न्यायालय से दो दिनों की रिमांड पर लिए गए हत्याकांड के मुख्य आरोपी फुलवरिया थाने के काजीपुर गांव के सैफ अली को भी सोमवार को वापस न्यायालय को समर्पित कर दिया गया। हत्याकांड में शामिल नौ आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
इसके लिए पुलिस कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




