Notification Icon

कार के धक्के से दवा दुकानदार की मौत के बवाल, पुलिस टीम पर हमला

मांझागढ़ थाने के भोजपुरवा एनएच 28 पर गुरुवार को कार के धक्के से दवा दुकानदार की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजThu, 27 Sep 2018 01:54 PM
share Share

मांझागढ़ थाने के भोजपुरवा एनएच 28 पर गुरुवार को कार के धक्के से दवा दुकानदार की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। गुस्साए ग्रामीणों ने बांस-बल्ला से एनएच 28 को करीब एक घंटे तक जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं कार पर सवार एक युवक की पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी युवक मोहित कुमार दिल्ली के करोलबाग का निवासी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कार चला रहा युवक मौके से फरार हो गया। दोनों मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रहे थे। बाद में मांझागढ़ थाने की पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस की गाड़ी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया गया है कि गुरुवार को भोजपुरवा गांव के हरकेश राम अपनी बाइक से सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान कार के धक्के से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। धक्का मारने के बाद कार एनएच 28 किनारे गड्ढे में पलट गई। गुस्साए ग्रामीणों ने कार में भी जमकर तोड़फोड़ की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें