ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र पर सजाई श्रीगणेश की झांकी
फोटो- 16- मीरगंज शहर के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र पर बुधवार को श्रीगणेश चतुर्थी बनायी गई झांकी

उचकागांव, एक संवाददाता।मीरगंज शहर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र पर बुधवार को श्रीगणेश चतुर्थी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर भगवान श्रीगणेश की मनमोहक झांकी सजाई गयी। गणेश के रूप में काजल बहन ने जीवंत प्रस्तुति दी। केंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने कहा कि श्रीगणेश जी की चूहे की सवारी विकारों का प्रतीक है। चौड़ा माथा बुद्धिमत्ता का, रस्सी सदैव अनुशासित रहने का और लंबी सूंड कार्यकुशलता का प्रतीक है। वहीं कुल्हाड़ी सभी प्रकार के बंधनों से मुक्ति का प्रतीक है। मौके पर ब्रह्मकुमार विनोद भाई, बीके सुनीता बहन, उर्मिला बहन, मालती माता, टुनटुन भाई, सुरेश भाई, सूर्यदेव भाई, निर्जला बहन, अनंता बहन, काजल बहन, विमला माता, कुमकुम माता, तारा माता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




