विजयीपुर में जदयू कार्यकारिणी की हुई बैठक
विजयीपुर के बनकटा गांव में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जदयू अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लड़ाई शुरू करने और पंचायत अध्यक्षों को...
विजयीपुर l आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लिए विजयीपुर के बनकटा गांव में शनिवार को जिला जदयू अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैसे चुनाव में अभी समय है, फिर भी संगठन के साथियों को बूथ स्तर पर से ही लड़ाई की शुरुआत करनी है। प्रत्येक पंचायत में 5 से 7 बूथ हैं। पंचायत अध्यक्षों को कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ समय-समय पर बैठक करके संगठन को मजबूत बनाने का उन्होंने निर्देश दिया। बैठक में जिला सुनील ठाकुर, उमेश कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष नितेंद्र राय, महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष मनीषा पाल, पूर्व प्रखंड प्रमुख निरुपमा सिंह, विश्वनाथ दुबे, पूर्व मुखिया संजय साहू आदि थे। सेविकाओं को केंद्र संचालन के लिए दी गई सामग्री थावे, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड में संचालित सभी 142 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ तरीके से संचालन के लिए सामग्री का वितरण शनिवार को किया गया। आंगनबाड़ी कार्यालय के प्रधान सहायक मनोज सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओ को पोषाहार मेन्यू सामग्री व बच्चों के लिए दरी स्लेट और प्राथमिक उपचार के लिए सभी प्रकार की आवश्यक दवा व सामग्री का बंडल वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।