ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजथावे में विद्यालयों की जांच में मिली अनियमितताएं, नोटिस

थावे में विद्यालयों की जांच में मिली अनियमितताएं, नोटिस

स्थानीय प्रखण्ड के तीन विद्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं। बीईओ नीता शर्मा ने मिड-डे-मील योजना में अनियमितता मिलने पर संबंधित विद्यालय के हेडमास्टर से दो दिनों के अंदर...

थावे में विद्यालयों की जांच में मिली अनियमितताएं, नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 01 Aug 2019 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय प्रखण्ड के तीन विद्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं। बीईओ नीता शर्मा ने मिड-डे-मील योजना में अनियमितता मिलने पर संबंधित विद्यालय के हेडमास्टर से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की। बताया जाता है कि बीईओ ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय मखतब जगमलवा का निरीक्षण किया। इस दौरान 11 छात्र उपस्थित पाए गए,जबकि पंजी में 38 छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई थी। इसके साथ ही सोख्ता का भी निर्माण नहीं कराया गया था। वहीं नव सृजित प्राथमिक विद्यालय छोटा जगमलवा में आठ छात्र उपस्थित पाए गए , जबकि पंजी में 60 छात्रों की हाजिरी बनाई गई थी। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सेमरा में निरीक्षण के दौरान बिना सूचना ही शिक्षिका फहमीदा फिरदौस अनुपस्थिति थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें