सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर डीएम पहुंचे मीरगंज
गोपालगंज में सीएम की प्रगति यात्रा के तहत डीएम प्रशांत कुमार और एसपी अवधेश दीक्षित ने मीरगंज बाईपास पर प्रस्तावित हैलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने तीन स्थानों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्माण...

गोपालगंज। सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर बुधवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी अवधेश दीक्षित के साथ कई विभागों के अधिकारियों ने मीरगंज शहर के बाईपास पर बननेवाले हेलीपैड का स्थल निरीक्षण किया। डीएम ने तीन स्थानों का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित स्थल पर हैली पैड का निर्माण शुरू हो जाना चाहिए।अधिकारियों ने बताया कि मीरगंज बाईपास से सबेया एयर पोर्ट को जोड़ने के लिए एक नई सड़क का निर्माण करना है। प्रगति यात्रा का एक पड़ाव मीरगंज में रखा गया है। जहां सीएम चिन्हित स्थल पर नई सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।