ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजगंडक नदी के रास्ते भटककर बैकुंठपुर पहुंचा हिरण

गंडक नदी के रास्ते भटककर बैकुंठपुर पहुंचा हिरण

पश्चिमी चंपारण जिले के वालल्मीकिनगर जंगल से भटक कर गंडक नदी के रास्ते एक हिरण रविवार को बैकुंठपुर पहुंच...

गंडक नदी के रास्ते भटककर बैकुंठपुर पहुंचा हिरण
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSun, 21 Jul 2019 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी चंपारण जिले के वालल्मीकिनगर जंगल से भटक कर गंडक नदी के रास्ते एक हिरण रविवार को बैकुंठपुर पहुंच गया। प्रखंड के कतालपुर गांव निवासी शौकत अली के घर के चारदीवारी में अचानक पहुंचे हिरण को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गृहस्वामी ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय थानाध्यक्ष व अंचल पदाधिकारी को भी दी। अधिकारियों ने पहल पर वन विभाग को सूचित किया। थानाध्यक्ष अमितेश ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी देर शाम पहुंचे और हिरण को ले गए। उधर, ग्रामीणों ने आशंका जताई कि गंडक नदी के रास्ते भटककर हिरण यहां तक पहुंचा है। उसके बाद नदी से निकल कर कतालपुर गांव में पहुंच गया है। लंबे-लंबे सींग वाले हिरण को देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग भी दोपहर बाद तक जुटने लगे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें