ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजभोरे के इंजीनियर की कार से मुजफ्फरपुर में उचक्कों ने उड़ाए लैपटॉप

भोरे के इंजीनियर की कार से मुजफ्फरपुर में उचक्कों ने उड़ाए लैपटॉप

वारदात के निवासी रितेश कुमार सिंह ने सदर थाना में अज्ञात उचक्कों पर एफआईआर दर्ज कराई है। उचक्कों की पहचान के लिए पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। थाने में दिए गए आवेदन...

भोरे के इंजीनियर की कार से मुजफ्फरपुर में उचक्कों ने उड़ाए लैपटॉप
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 10 Sep 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

वारदात

- सदर थाने में अज्ञात उचक्कों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी

- पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उचक्कों की पहचान में जुटी

गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित पेट्रोल पंप के समीप निजी कंपनी के इंजीनियर की कार से चोर ने लैपटॉप सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। मामले में निजी कंपनी के इंजीनियर व गोपालगंज जिले के भोरे थाने के भोरे बाजार के निवासी रितेश कुमार सिंह ने सदर थाना में अज्ञात उचक्कों पर एफआईआर दर्ज कराई है। उचक्कों की पहचान के लिए पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। थाने में दिए गए आवेदन में इंजीनियर ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर दो बजे कार से रामदयालु से भगवानपुर चौक जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार का चक्का पंक्चर हो गया। वे पंक्चर बनाने के लिए गोबरसही में एक पेट्रोल पंप के समीप रुके। उनके एक कर्मी भी साथ में थे। पंक्चर बनाने के बाद जब वह वाहन के समीप पहुंचे तो देखे कि पीछे वाला गेट खुला हुआ है। कार में रखा लैपटॉप, डीबीएम डिवाइस, उनकी पत्नी का पैन कार्ड सहित अन्य सामान गायब था। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। सीसीटीवी फुटेज से उचक्कों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि मिस्त्री पंक्चर बना रहा है। इस बीच एक युवक कार के समीप पहुंचता है। वह जल्दी से कार से सामान निकाल लेता है। इसके बाद तेजी से एनएच की ओर निकल जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें