गोपालगंज सदर अस्तपाल में इलाज के अभाव में शिशु की मौत के बाद बवाल
सदर अस्पताल में शुक्रवार की शाम इलाज के अभाव में एक शिशु की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल के एसएनसीयू में जमकर तोड़फोड़ भी...
सदर अस्पताल में शुक्रवार की शाम इलाज के अभाव में एक शिशु की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल के एसएनसीयू में जमकर तोड़फोड़ भी की। परिजनों के उग्र तेवर देखकर सदर अस्पताल के कर्मी दूसरे कमरे में छुप कर अपनी जान बचाई। हंगामे व तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर नगर थाने के दारोगा अनिल कुमार मौके पर सैप के जवान के साथ पहुंचे। इसके बाद भी उग्र परिजन शांत नहीं हुए। बाद में पहुंचे नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार के काफी समझाने -बुझाने व कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर थावे थाने के केशवपुर गांव के छोटन पासवान का दो माह के बेटे को गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर खसरा का टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद शिशु का शरीर पीला पड़ने लगा। शिशु की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन चढ़ाने के बाद डॉक्टरों ने उसे एसएनसीयू में रेफर कर दिया। परिजन जब बच्चे को लेकर एसएनसीयू में गए तो वहां डॉक्टर गायब थे। एसएनसीयू में मौजूद महिलाकर्मियों ने करीब आधे घंटे तक इलाज के बजाय परिजनों को बातचीत में उलझाए रखा। डॉक्टर के बारे में पूछताछ करने पर कर्मी परिजनों को कुछ भी बताने से इनकार कर रहे थे। इस दौरान शिशु ने दम तोड़ दिया। उधर, दो घंटे के बाद भी सीएस समेत अस्पताल के कोई भी अधिकारी शिशु के परिजनों का हाल जानने व मामले की जांच करने नहीं पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।