Health and Hygiene Campaign in Schools Activities from September 16-30 जिले के स्कूलों में आज से मनेगा स्वच्छता पखवारा , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsHealth and Hygiene Campaign in Schools Activities from September 16-30

जिले के स्कूलों में आज से मनेगा स्वच्छता पखवारा

स्वास्थ्य संबंधी आदत विकसित करने के लिए कई गतिविधियों का होगा आयोजनता। जिले के सरकारी स्कूलों में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 15 Sep 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
जिले के स्कूलों में आज से मनेगा स्वच्छता पखवारा

स्वास्थ्य संबंधी आदत विकसित करने के लिए कई गतिविधियों का होगा आयोजन विद्यालय शिक्षा समिति और छात्र-अभिभावक गोष्ठी होगी,किया जाएगा जागरूक पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान छात्रों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी आदतें विकसित करने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन होगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से डीईओ और डीपीओ को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पखवारे की शुरुआत स्वच्छता शपथ से होगी। जिसमें शिक्षक, छात्र और कर्मी भाग लेंगे।

पहले सप्ताह में विद्यालय शिक्षा समिति और छात्र-अभिभावक गोष्ठी होगी, जिसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा की जाएगी। विद्यालयों में शौचालयों का निरीक्षण, मरम्मत और रखरखाव की योजना बनाई जाएगी। साथ ही स्वच्छता पर निबंध, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। स्कूल की वेबसाइट पर जागरूकता संदेश डाले जाएंगे। टूटे-फूटे फर्नीचर और अनुपयोगी सामान की भी सफाई की जाएगी। इस अभियान में बच्चों को नाखून, बाल, कपड़ों की सफाई और रोज स्नान करने की आदतें सिखाई जाएंगी। उन्हें घर-परिवार और आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।