Hathua Municipal Board Meeting Key Decisions on Urban Facilities and Encroachment Issues एक सप्ताह के अंदर हथुआ के बंद पड़े शौचालय होंगे चालू, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsHathua Municipal Board Meeting Key Decisions on Urban Facilities and Encroachment Issues

एक सप्ताह के अंदर हथुआ के बंद पड़े शौचालय होंगे चालू

हथुआ नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया अतिक्रमण हटाने का निर्णयन्य हथुआ, एक संवाददाता हथुआ नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 30 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on
एक सप्ताह के अंदर हथुआ के बंद पड़े शौचालय होंगे चालू

हथुआ, एक संवाददाता हथुआ नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नगर के विभिन्न मुद्दों को लेकर वार्ड पार्षदों के बीच विचार विमर्श हुआ। साथ ही नगर में नागरिक सुविधाओं के विस्तार को लेकर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में नगर में अतिक्रमण को लेकर सदस्यों ने चिंता जाहिर की। टैक्सी स्टैंड से लेकर आईटीआई मोड़ तक अतिक्रमण जल्द हटाने का निर्णय लिया गया। एक सप्ताह के अंदर नगर के बंद पड़े शौचालय को चालू करने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को लाभ दिलाने,पार्क के लिए जगह चिह्नित कर निर्माण करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पर अधिकारी रौशन कुमार,उपाध्यक्ष ममता देवी, वार्ड पार्षद नीरज कुमार, रजिया खातून,लीलावती देवी, शारदानंद सिंह, हरेंद्र शाह, शौकत अली, इंद्रावती देवी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।