Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजHaryana Police raid in Baikunthpur teenager recovered

बैकुंठपुर में हरियाणा पुलिस का छापा, किशोरी बरामद

बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के उसरी गांव में रविवार को हरियाणा पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान हरियाणा के...

बैकुंठपुर में हरियाणा पुलिस का छापा, किशोरी बरामद
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 Aug 2024 06:30 PM
share Share

बैकुंठपुर। एक संवाददाता
स्थानीय थाने के उसरी गांव में रविवार को हरियाणा पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान हरियाणा के हिसार जिले से गुमशुदा किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। बताया गया कि हरियाणा के हिसार जिले के योगनडार थाने के एक गांव से 15 वर्षीया किशोरी लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही थी। हिसार पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के उसरी गांव में छापेमारी की। इससे पहले छापेमारी सूचना बैकुंठपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को दी थी। वहीं, किशोरी की बरामदगी के बाद बैकुंठपुर थाना लाया गया। हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार एवं महिला सिपाही सुमन कुमारी ने बताया कि बरामद किशोरी का हिसार कोर्ट में बयान कराया जाएगा। पुलिस के समक्ष किशोरी ने अपनी स्वेच्छा से यहां आने की बात बताई है। बरामद किशोरी को लेकर हरियाणा पुलिस वापस लौट गई। इस दौरान किशोरी के माता-पिता भी साथ में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें