जिले में 36 भवन निर्माण योजनाओं के लिए मिली जमीन,जल्द शुरू होगा काम
छात्रावास,कार्यालय, पावर ग्रिड, पंचायत सरकार भवन व अन्य योजनाओं के लिए मिली है जमीन कलेक्ट्रेट में शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत कुमार सीएच व डीडीसी कुमार निशांत विवेक

छात्रावास,कार्यालय, पावर ग्रिड, पंचायत सरकार भवन व अन्य योजनाओं के लिए मिली है जमीन डीएम की विशेष पहल पर विकास योजनाओं के लिए जमीन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई हुई शुरू गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विभिन्न आधारभूत संरचनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर पहल की जा रही है। इस क्रम में जिले में कुल 36 भवन निर्माण योजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध करायी गयी है। छात्रावास,कार्यालय, पावर ग्रिड, पंचायत सरकार भवन व अन्य योजनाओं के लिए जमीन मिली है। डीएम प्रशांत कुमार सीएच विशेष पहल पर विकास योजनाओं के लिए जमीन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है।
जल्द से जल्द टेंडर कराकर योजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर अंचल के मान टेंगराही गांव में स्थित बृज किशोर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज में छात्रावास एवं कार्यशाला का निर्माण होगा। कटेया के बैरिया गांव में बैरिया में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उपकरण का निर्माण होगा। सदर अंचल के खजुरिया में बिहार गृह रक्षा वाहिनी गोपालगंज के कार्यालय व आवासीय भवन का निर्माण होगा। गोपालगंज के खैरटिया, गाज़ीपुर , तकिया याकूब, बिशुनपुर पूर्वी, चतुर बगहा एवं मौजा अमवा नकछेद के लिए पंचायत सरकार भवन बनेगा। हथुआ अंचल के छाप, पचफेड़ा, मटिहानी माधो, साहेब चक , फतेहपुर, बरीधनेश, सिंगहा, सवरेजी और पीपरपाती में पंचायत सरकार भवन बनेगा। जबकि, कटेया अंचल के बैरिया में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का निर्माण होगा। ------------- ये निर्माण भी होंगे बैकुंठपुर के मंगलपुर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उप केंद्र , गोपालगंज अंचल के बंजारी में जिला अनुमंडलीय अग्निशामालयों का भवन बनेगा। कुचायकोट के खान पट्टी, फुलवरिया के दुबे बतरहां व बरौली के बेलसंड में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन बनेगा। भोरे के कोरेया व हथुआ के कुसौंधी में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उप केंद्र बनेगा। गोपालगंज अंचल के विशुनुपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर एससी-एसटी आवासीय बालिका हाई स्कूल का भवन बनेगा। मांझा के उमर मठिया में अल्पसंख्यक कल्याण आवासीय विद्यालय एवं खेल परिसर और 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रेड उपकेंद्र का निर्माण होगा। कुचायकोट के दियर विजयपुर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रेड उपकेंद्र बनेगा। ------------ अरार में बनेगा जिला प्रोवेशन कार्यालय गोपालगंज अंचल के अरार में जिला प्रोवेशन कार्यालय व राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल गोपालगंज का कार्यालय बनेगा। उचकागांव के महैचा में डॉ. भीमराव आंबेडकर प्लस टू एससी आवासीय विद्यालय का भवन बनेगा। गोपालगंज के अमवा नकछेद में पर्यवेक्षक गृह व स्थानीय हेलीपैड बनेगा। विजयीपुर-कटेया में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है। साथ ही गोपालगंज में बस स्टैंड, यातायात थाना व साइबर थाना निर्माण के लिए भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है। डीएम ने बताया कि प्रक्रियाधीन भू आवंटन भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।